प्रयागराज, जनवरी 15 -- संगम क्षेत्र के नाविकों ने माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति से नावों का संचालन रोक दिया है। मेला के दौरान संगम में नावों के घाट नहीं बनाने के विरोध में नाविकों के संगठन इलाहाबाद नाविक यूनियन ने 26 फरवरी तक हड़ताल की घोषणा की है। नाविकों की हड़ताल से माघ मेला में नौका विहार में व्यवधान हो सकता है। हड़ताल को लेकर यूनियन ने गुरुवार को संगम क्षेत्र में सभा भी की। नाविकों ने संगम में घाट बनाने को लेकर 13 जनवरी तक इंतजार किया। मकर संक्रांति स्नान पर्व के पहले मेला प्रशासन की ओर से घाट बनाने की पहल नहीं होने पर संघ ने 14 जनवरी से माघ मेला के समापन तक हड़ताल की घोषणा कर दी। यूनियन के अध्यक्ष कलंदर चौधरी ने बताया कि मेला प्रशासन की वजह से इस साल संगम में घाट नहीं बन पाया। इसका सीधा असर सरदार नाविक खेवा चौंधियार पर ...