गिरडीह, दिसम्बर 26 -- बिरनी, प्रतिनिधि। केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति द्वारा संचालित एक कंबल एक मुस्कान अभियान के तहत भरकट्टा मंडल की नवयुवक समिति द्वारा भरकट्टा अंतर्गत तीन पंचायतों के तुलाडीह, भरकट्टा बाजार, भलुआ गांव एवं सारंडा चौक पर 250 जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तर्वे, उपाध्यक्ष साहिल एकघरा के नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आयोजित किया गया। संजीत तर्वे ने बताया कि समाज के सामूहिक प्रयास से जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिली। इसके अलावा समाज में सेवा, सहयोग और संगठनात्मक एकता का संदेश भी गया। इस अवसर पर केंद्रीय नवयुवक समिति से रक्तदान प्रभारी राकेश तर्वे, उपसचिव जितेंद्र सेठ,भरकट्टा मंडल के सचिव रामचंद्र राम, कोषाध्यक्ष अरुण तर्वे, उपाध्यक्ष प्रेम सागर...