मेरठ, जनवरी 22 -- सराफा बाजार की नील गली से दो बंगाली कारीगर 250 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। दुकानदार तलाश के बाद उनके पश्चिम बंगाल स्थित गांव पहुंच गया, जहां दोनों आरोपियों व उनकी पत्नी ने सोना देने से इंकार कर दिया। देहलीगेट थाने पर दोनों कारीगर व उनकी पत्नी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मीदनापुर दासपुर के गांव बोरो सिमुलिया निवासी प्रेमांशु दास ने बताया कि वह सराफा बाजार के नील गली स्थित वकील मार्केट में जेवरात बनाने का काम करता है। दुकान पर ही पश्चिम बंगाल के उसी के जिले के गांव घाटाल निवासी अनूप मंडल, उसकी पत्नी रिंकू मंडल, गांव मनहारपुर उत्तर पारा निवासी राजू दंडपात उसकी पत्नी निरुपमा दंडपात जेवरात बनाने का काम करते थे। चारों ने जेवरात बनाने को 250 ग्राम सोना लिया। काफी दिन तक उन्होंने जेवरात नहीं...