रामपुर, जनवरी 10 -- थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई चोरियों के आरोपियों ने गुरुवार की रात पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने किसी तरह खुद को बचाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि,एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी 25-25 हजार रुपये के इनामी हैं। आरोपियों के पास से एक कार, एक बाइक और चोरी हुई शराब की 18 पेटियां बरामद की गई हैं। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर को क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी गंगाराम की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया गया था। पीड़ित का आरोप था कि गांव में उनकी दुकान में सुरंग बनाकर दो दुकानों को निशाना बनाया गया और दुकानों के बाहर खड़े जनरेटर से तार चोरी कर लिया गया था। वहीं चार जनवरी को मतवाली में देशी शराब के सेल्समैन नूरपुर निवासी हेमराज की शिकायत पर र...