सीतापुर, अक्टूबर 11 -- सीतापुर, संवाददाता। प्राचीन मुल्लाभीरी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर आगामी 25 अक्टूबर को एक भव्य दीपोत्सव के आयोजन का साक्षी बनेगा। यह समूचा परिसर 25 हजार दीपों से सजाया जाएगा। यह आयोजन संस्कार भारती के बैनर तले संपन्न होगा। मौके पर यहां पर एक भजन संध्या आयोजित की जाएगी। स्थानीय कलाकारों द्वारा गाए जाने वाले भजन, जैसे 'हर हर महादेव और 'राम भजन, वातावरण को दिव्य बनाएंगे। सरोवर के किनारे विशेष पूजा-अर्चना और आरती का भी आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। संस्कार भारती के सहमहामंत्री मोहित शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम भगवान शिव की कृपा और राम जन्मभूमि के प्रति श्रद्धा को समर्पित होगा। मुल्लाभीरी का नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सदियों पुरानी आस्था का प्रतीक है, जहां प्राकृतिक सरोवर की गोद में विराजमान शिवलिंग भक्तो...