मऊ, दिसम्बर 18 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार की शाम को दबिश देकर कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डांड़ी चट्टी के पास से भदोही निवासी 25 हजार के इनामिया फरार अंतरजनपदीय भदोही निवासी गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गांजा तस्कर असम से गांजा की तस्करी करता था, वह पिछले छह माह से फरार चल रहा था। मामले का पर्दाफाश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभय राज यादव पिछले छह महीनों से फरार चल रहा था। इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह अपने डीसीएम वाहन का उपयोग कर असम से कई राज्यों में गांजा की तस्करी करता था। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बीते 23 जून को अभय राज के डीसीएम वाहन से 12 कुंतल गांजा बरामद किया था। नगर कोतवाल और उनकी टीम ने सर्विलांस की...