गढ़वा, सितम्बर 19 -- गढ़वा। प्रतिनिधि। गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वछोतस्व 2025 के सफल आयोजन को लेकर डीसी सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीसी, डीडीसी पीएन मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वछोतस्व थीम पर मनाए जा रहे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और सफाई के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है एवं उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ''स्वच्छता ही सेवा'' पहल के लिए कार्यान्वयन और रणनीतियों पर चर्चा करना, स्वच्छता अभियानों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना, जिले में चल रहे स्वच्छता अभियानों की प्रगति की समीक्षा करना आदि है। डीस...