अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 25 साल पहले सर सैयद के चमन से तालीम हासिल कर निकले पूर्व छात्रों की बाब ए सैयद, डक प्वाइंट और चाय मठरी की यादें रविवार को ताजा हो गई। एएमयू के इंजीनियरिंग विभाग में मिलेनियम मीट सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व छात्रों ने अपनी यादों और छात्रों को सफलता के गुर दिए। एएमयू के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस के सहयोग से मिलेनियम मीट सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2000 बैच के बीटेक पूर्व छात्रों ने शिरकत की। सेमीनार में करियर काउंसलिंग, उद्यमिता, नेतृत्व विकास, और भारत, विदेश में आगे की शिक्षा के अवसरों पर संवाद किया। सेमीनार की मेजबानी बेज़ाद अल्ताफ़ ने की। प्रो. शबीना खानम (आईआईटी रुड़की) ने मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-विकास पर अपनी ...