रायपुर, जुलाई 16 -- बीते 25 सालों से एक बांग्लादेशी पति-पत्नी का जोड़ा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रह रहा था, इस दौरान उन्होंने यहां पर मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड और भारतीय पासपोर्ट जैसे अति महत्वपूर्ण भारतीय पहचान पत्र से जुड़े दस्तावेज भी बनवा लिए लेकिन किसी को कानोकान खबर नहीं हुई। मामले का खुलासा तब हुआ जब इन दोनों महिला-पुरुषों को अवैध तरीके से वापस बांग्लादेश लौटते समय बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ लिया। दंपति ने हमेशा के लिए वापस बांग्लादेश लौटने की बेहद खास वजह बताई। इस बारे में बताते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि यह दंपति रायपुर में बस चुका था, लेकिन इन दिनों वहां की पुलिस ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों की पहचान के लिए एक अभियान छेड़ रखा है, जिससे डरकर वह बांग्लादेश मे...