मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत दो दिनों तक मुजफ्फरपुर में प्रवास करेंगे। 25 और 26 जनवरी को शताब्दी वर्ष के अवसर पर मोहन भागवत का मुजफ्फरपुर आगमन हो रहा है। यह ऐसा मौका होगा जब कलमबाग चौक स्थित मधुकर निकेतन में गणतंत्र दिवस पर वे पहली बार झंडोतोलन करेंगे। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। 25 जनवरी को सर संघचालक मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। उस दिन गरहा रोड स्थित एक होटल के सभागार में सामाजिक सद्भाव विचार गोष्ठी सह संवाद का आयोजन होगा। इसमें वे शहर के प्रबुद्ध लोगों को सुनेंगे। उन्हें अपने विचारों से भी अवगत कराएंगे। 26 जनवरी को उत्तर बिहार के प्रांत कार्यालय मधुकर निकेतन में सुबह नौ बजे झंडोतोलन करेंगे। इसके बाद सुबह दो घंटे तक सभी स्तर के संघ चालकों के साथ बैठक करेंगे। समाजिक ...