हरिद्वार, नवम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में गुरुवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस उद्देश्य एवं भावना के साथ उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुयी थी, वह आज साकार होती हुयी दिख रही है। लेकिन अभी भी बहुत सारे लक्ष्य प्राप्त करने बाक़ी हैं। उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षों में युवा उत्तराखंड ने अनेक उपलब्धियां प्राप्त करके राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायी है। कहा कि किसी भी प्रदेश का विकास वहां की शिक्षा प्रणाली और विद्यार्थियों पर निर्भर करता है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। यहां के स्नातक राज्य के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...