समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- सरायरंजन, । थाना क्षेत्र के मनिका बुजुर्ग से पुलिस ने गुप्त सूचना पर 25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस को आते देख धंधेबाज घर से भागने में सफल रहे। फरार धंधेबाज की पहचान मनिका बुजुर्ग वार्ड 01 निवासी जीवछ महतो के पुत्र नीतीश कुमार महतो के रूप में की गई है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की दोपहर दिवा गश्ती के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मनिका बुजुर्ग स्थित वार्ड 01 में उक्त युवक शराब का अवैध धंधा कर रहा है। मिली सूचना पर जब पुलिस ने उसके घर की छापेमारी की तो उक्त धंधेबाज तेजी से वहां से भाग निकला। इसके बाद जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से 25 लीटर इंपिरियल ब्लू रिजर्व ग्रैन व्हिस्की बरामद हुई, जिस पर फॉर सेल इन पंजाब ऑनली लिखा था। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर...