चंदौली, अक्टूबर 7 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन और चंदौली मझवार स्टेशन पर बीते 24 घंटे में जीआरपी ने चेकिंग के दौरान 25 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा। जिसकी कीमत लगभग साढ़े 11 हजार बताई जा रही है। जीआरपी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर एक युवक के पास से 15.6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी कैमूर जिले सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव निवासी राजू कुमार है। वही पीडीडीयू जंक्शन के जीटीआर ब्रिज पर एक युवक के पास से 10.02 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी बिहार पटना जिले के फुलवारी शरीफ निवासी नीतीश कुमार है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...