शामली, जून 14 -- हरियाणा के पानीपत में धागा फैक्ट्री के मुनीम से 25 लाख की लूट का खुलासा पुलिस ने भले ही कर दिया हो लेकिन लूट का मुख्य आरोपी बोबी एवं तीन अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। एसपी मुख्यारोपी बोबी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर चुके है लेकिन आरोपी के हाथ न लगने पर स्थानीय पुलिस ईनाम राशि बढ़वाने की तैयारी कर रही है। गत तीन जून की शाम को बदमाशों ने शामली में सिंभालका बाइपास पर मेरठ से आ रहे हरियाणा के पानीपत फैक्ट्री के मुनीम अनिल एवं चालक में सतनाम सिंह से 25 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने छह दिन बाद लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाशों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं दस लाख रुपये की नगदी बरामद करने में कामयाब हो गई थी लेकिन मुख्य आरोपी बोबी समेत चार अन्य बदमाश अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। एसपी ने दो दिन पहले मुख्य...