भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। पीरपैंती में 800 मेगावाट बिजली घर की तीन इकाइयों की स्थापना के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। 15 सितंबर को इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से करेंगे। पीएम पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास से पहले बचे रैयतों को मुआवजा देने का काम शुरू हो गया है। एक सप्ताह पहले ही ऊर्जा विभाग ने 150 करोड़ रुपये भागलपुर के समाहर्ता को इस परियोजना के लिए भेजे हैं। जिला भू अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पीरपैंती ताप विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए 96% राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष रैयतों को भुगतान के लिए आवंटन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए जमीन स्थानीय रैयतों से ली गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पीरप...