उन्नाव, दिसम्बर 26 -- उन्नाव। सर्दी व कोहरे के कारण लगातार रोडवेज बसों में यात्रियों की कमी देखी जा रही है। ऐसे में परिवहन विभाग बसों में यात्रियों की संख्या का निर्धारण किया। विभाग ने रोडवेज डिपो की बस में 25 यात्री होने पर ही गंतव्य के लिए रवाना किए जाने का निर्णय लिया है। वहीं यात्रियों की संख्या 25 से कम होने पर उन्हे नहीं भेजा जाएगा। सर्दी व कोहरे के कारण रोडवेज बसों में यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है। बस के रवाना होने से पहले उनकी निगरानी कर यात्रियों की संख्या का डेटा कलेक्ट किया जाएगा। जिले के विभिन्न रूटों पर 102 रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें कानपुर, लखनऊ, दिल्ली पूर्वांचल, पुरवा- मौरावां आदि रूटों पर अधिक बसें चल रही हैं। इधर सर्दी में कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो रही है...