लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- नगर पालिका परिषद लखीमपुर के सभागार में मंगलवार को दशहरा मेला 2025 की तैयारियों को लेकर आकस्मिक बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका की अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने की। बैठक में मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए पंडाल, सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। साथ ही दुकानों के किराए में संभावित वृद्धि पर भी विचार-विमर्श हुआ। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस बार दशहरा मेले में दुकानदारों के किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने पर सहमति बनी है। वहीं, परंपरा के अनुसार पुराने दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर दुकानें आवंटित की जाएंगी। बैठक में पालिका ईओ संजय कुमार, सर्वेयर अमित सोनी सहित पालिका के कर्मचारी और सभी वार्डों के सभासद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...