संतकबीरनगर, जनवरी 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने साइबर ठगी के शिकार हुए 25 पीड़ितों के खाते में 07 लाख 71 हजार 185 रुपये की धनराशि वापस कराई गई। साइबर थाने के एसओ जय प्रकाश चौबे के मुताबिक आवेदक राम नरायन चौधरी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी काटगंगा का 47,955 रुपये, संदीप कुमार पुत्र कृशचन्द्र निवासी वत्सी वत्सा थाना दुधारा का 55,999.66 रुपये, सतीश सिंह पुत्र झिनकान सिंह निवासी पाकरडीहा का 19,284.23 रुपये वापस कराया गया। इसी तरह सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री सुरेश निवासी ग्राम परवता का 1,38,030 रुपये, कुसुम तिवारी पत्नी देवी प्रसाद निवासी सिंहरा मऊ थाना धनघटा 1,20,000 रुपये, संतोष कुमार सिंह पुत्र स्व0 वासुदेव सिंह निवासी ग्राम कनौरा पोस्ट लेवरूआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर हालपता - थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर क...