पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- पूर्णिया। उप विकास आयुक्त अंजनि कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत सक्रिय मजदूरों के ई-केवाईसी कार्य की प्रगति की समीक्षा के दृष्टिगत गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बॉटम-25 पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवक एवं संबंधित पंचायतों के मुखिया द्वारा भाग लिया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा ई-केवाईसी कार्य में प्रगति लाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया। लंबित सभी सक्रिय मनरेगा मजदूरों का ई केवायसी का कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में निदेशक डीआरडीए एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...