श्रावस्ती, दिसम्बर 22 -- श्रावस्ती। 25 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट के तथागत सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें 61 जोड़े चिन्हित किए गए हैं। समाज कल्याण अधिकारी अमरनाथ यति ने बताया कि इकौना ब्लाक के 19, गिलौला के 12, हरिहरपुररानी के पांच और जमुनहा के सात जोड़ों को चिन्हित किया गया है। इसी तरह से सिरसिया के 16 के साथ ही नगर पंचायत इकौना के दो जोड़ों को चिन्हित किया गया है। इन जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...