उन्नाव, दिसम्बर 22 -- उन्नाव। भाजपा कार्यालय में सांसद साक्षी महराज ने जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारियों के साथ मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की बैठक की। इसमें भाजपा के संगठनात्मक अभियानों की समीक्षा कर अटल जन्म शताब्दी वर्ष, वीर बाल दिवस, गृहमंत्री अमित शाह जी का भाषण आदि की योजना रचना भी बनवाई। आगामी 25 दिसम्बर को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने की योजना पर भी चर्चा की। सांसद साक्षी महराज ने कहा कोई भी घुसपैठियों मतदाता सूची में न रहे इसकी निगरानी करनी है। बीजेपी संगठन के सभी पदाधिकारियों से एसआईआर पर दिन-रात एक कर काम करने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने बैठक की प्रस्तावना रखी और विभिन्न अभियानों की प्रगति को बताया। विधायक पंकज गुप्ता ने उन्नाव जिले मे...