बागेश्वर, जून 14 -- बागेश्वर। जिला पंचायत परिसर में 25 दिवसीय डिजाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षण के माध्यम से 30 महिलाओं को आधुनिक डिज़ाइन तकनीकों की जानकारी दी गई, जिससे वे पारंपरिक हस्तशिल्प को बाजार की मांग के अनुरूप विकसित कर सकें। इस दौरान प्रत्येक प्रतिभागी महिला को प्रतिदिन 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। प्रशिक्षण का नेतृत्व मास्टर ट्रेनर कंचन उपाध्याय तथा बनारस से आई डिज़ाइन विशेषज्ञ सावित्री पटेल ने किया। यहां पूजा परिहार, नीलम मालदा, भावना उपाध्याय, हिमानी उपाध्याय, मनीषी टंगड़िया, सविता आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...