इंदौर, जून 18 -- बीती 23 मई को मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। इस केस में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं। अब नया खुलासा सामने आया है। इस मामले में एक और शख्स का नाम सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, संजय वर्मा नाम के शख्स से सोनम रघुवंशी की 112 बार बात हुई है। यह सभी डिटेल पुलिस को सोनम की कॉल लॉग से पता चली हैं। ऐसे में शक गहराता जा रहा है कि राजा रघुवंशी केस में सोनम और राज कुशवाहा ही मास्टरमाइंड हैं या कोई और भी है, जो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है।25 दिन और 112 कॉल मिली जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी के मर्डर के बाद पकड़े जाने से पहले बीते 25 दिनों में संजय वर्मा नाम के शख्स से सोनम रघुवंशी की 112 बार बात हुई थी। और ज्यादातर बार कॉल सोनम रघुवंशी की तरफ से ही की गई है। अब पुलिस सोनम और संजय बीच हुई बातचीत डिटेल नि...