कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- कुशीनगर। बरवां रतनपुर क्षेत्र के आधा दर्जन माइनरों व शाखाओं की सफाई कार्य को सिंचाई विभाग ने पूरा कर लिया है। सिंचाई विभाग ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 25 दिसंबर से पानी छोड़ने की तैयारी चल रही है। समय पर क्षेत्र का दौरा कर माइनरों और शाखाओं की जांच किया जा रहा है, ताकि कोई व्यक्ति बांध बना कर पानी रोकने का प्रयास न करें। पानी छोड़ने के बाद किसी किसानों की फसल पानी से डूबकर नष्ट न हो गई। क्षेत्र के खजुरिया माइनर, कोहड़ा माइनर, बंधु छपरा, बेलवा रजवाहा, लक्ष्मीपुर माइनर, सेमरा माइनर, रामपुर बांगर माइनर आदि की सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है। इन सभी माइनर व शाखाओं से सैकड़ों गांवों के किसानों की सिंचाई होती है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता आकाश कश्यप ने बताया कि गुणवत्ता और लेवल के साथ क्षेत्र के सभी माइनर व शाखाओं की ...