नई दिल्ली, जून 22 -- HDB Financial IPO: बहुप्रतिक्षित एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ इस हफ्ते यानी 25 जून को खुलने जा रहा है। इस चर्चित एनबीएफसी के आईपीओ पर सभी की निगाह टिकी हुई है। यह मेनबोर्ड आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 25 जून को खुल जाएगा। वहीं, छोटे निवेशकों के पास 27 जून तक दांव लगाने का मौका रहेगा। हालांकि, ग्रे मार्केट ने इस आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों की टेंशन में इजाफा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के जीएमपी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। यह भी पढ़ें- 25 जून को खुल रहा है यह दमदार आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिला ग्रीन सिग्नलक्या है जीएमपी? (HDB Financial IPO GMP Today) इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 49 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। 18 जून को कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में...