कन्नौज, जनवरी 22 -- तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के डीएन इंटर कालेज छात्रावास मैदान में डीएन इंटर कॉलेज तिर्वा चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से किया जा रहा है। करीब 20 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कन्नौज के अलावा कई अन्य जिलों से खिलाड़ी प्रतिभाग करने आते हैं। आयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि बीते सालों की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट का आयोजन भी विशाल एवं भव्य किया जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में कन्नौज के अलावा फर्रूखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कानपुर तथा लखनऊ के खिलाड़ी विभिन्न टीमों में प्रतिभाग करने आएंगे। 25 जनवरी को उद्घाटन मैच खेला जाएगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिर्वा चैलेंजर के पूर्व खिलाड़ियों के बीच में मैत्री मैच का आयोजन होगा। जिसमें तिर्वा के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। - गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा म...