भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 सितंबर को भागलपुर आएंगे। सीएम का कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रस्तावित है। वे यहां धुआबे गांव स्थित चंडिका स्थान में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही जनता से संवाद भी करेंगे। एसडीसी एमपी सिंह ने बताया कि वहां हैलीपैड निर्माण का काम रविवार से शुरू होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टियां और रविवासरीय अवकाश 25 सितम्बर तक रद्द कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...