चित्रकूट, जनवरी 8 -- चित्रकूट। संवाददाता सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम पुलकित गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा एवं विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में स्कूल प्रबंधनों के साथ बिंदुवार समीक्षा की। निर्देश दिए कि जिन 25 वाहनों की आयु पूर्ण हो चुकी है, उनका तत्काल पंजीयन निरस्त कराएं। उन्होंने कहा कि 46 स्कूल वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है। उनका तत्काल फिटनेस कराया जाए। परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि फिटनेस व आयु समाप्त वाहन संचालित पाए जाने पर उनके खिलाफ प्रवर्तन के साथ ही संबंधित थानों में चालान व निरूद्ध की कार्रवाई की जाए। उन्होंने एआरटीओ को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन न करने वालों पर प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एआरटीओ ने अवगत कराया क...