पटना, अगस्त 26 -- बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार नया औद्योगिक पैकेज लेकर आई है। चुनावी साल में उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 को लागू कर दिया है। इसके तहत बिहार में उद्योग लगाने वालों को राज्य सरकार 10 से 25 एकड़ तक मुफ्त जमीन देगी। इसके अलावा 40 करोड़ रुपये तक की ब्याज सब्सिडी, 300 प्रतिशत तक एसजीसटी की प्रतिपूर्ति, 30 प्रतिशत तक कैपिटल सब्सिडी और हर साल 40 लाख रुपये तक का निर्यात प्रोत्साहन दिया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बियाडा एमनेस्टी पॉलिसी 2025 के बाद अब नया औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 (BIPPP-2025) ...