सिद्धार्थ, जून 14 -- जोगिया। जोगिया कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने शुक्रवार को एक 25हजार का इनामिया गैंगस्टर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में थी। पुलिस को किसी ने सूचना दी कि गैंगेस्टर आरोपी ऐश मोहम्मद उर्फ समीर अंसारी पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी तुरकौलिया थाना पथरा बाजार जगमोहनी तिराहा पर मौजूद है। वह भागने की फिराक में है। सूचना पर पहुची पुलिस व एसओजी ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 2(ख),17, 3(1)3/5/8 गौहत्या निवारण अधिनियम, 4/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी, थानाध्यक्ष जोगिया अनूप कुमार मिश्रा, कांस्टेबिल प्रदीप उपाध्याय, वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...