अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रजत जयंती पर सामाजिक दायित्व का संकल्प निभाते हुए मेयर प्रशांत सिंघल ने बुधवार को 25 बेटियों का विवाह कराकर उनके जीवन में खुशियों का नवप्रांरभ कराया। मेयर प्रशांत सिंघल व पूजा सिंघल ने अपनी 25वीं शादी की सालगिरह के अवसर पर बुधवार को 25 बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन जीटी रोड स्थित आभा ग्रांड होटल में किया। 25 बेटियों की शादी हिन्दू रीति रिवाज व परंपरा के अनुसार संपन्न कराई। बेटियों को दान दहेज व आशीष देकर विदा किया। शादी की 25वीं सालगिरह पर मेयर प्रशांत सिंघल ने शहर की आर्थिक रूप से कमजोर 25 बेटियों के कन्यादान की शपथ ली थी। बुधवार को मेयर प्रशांत सिंघल ने हजारों लोगों की मौजूदगी में संकल्प को पूरा किया। जीटी रोड पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 25 दुल्हनों के साथ दुल्हे बारात लेकर...