दुमका, जून 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के इनडोर स्टेडियम में 25वीं राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आईटीडीए के डायरेक्टर रवि जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल कुमार एसडीओ दुमका उपस्थित थे। मुख्य अतिथि रवि जैन ने अपने संबोधन में बच्चों को हमेशा खेलते रहने का सुझाव दिया, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहें। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी मजबूत होता है। दुमका बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव दाऊद अली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के कुल 17 टीमों ने भाग लिया है, जबकि बालिका वर्ग में कुल 12 टीमों ने भाग लिया है। मुख्य अतिथि के सामने बास्केटबॉल एसोसिएशन रांची और दुमका क...