नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Moto G100 Launched: Lenovo ने अपने Moto G series में एक और नया फोन Moto G100 को लॉन्च किया है। इस फोन ने अभी सिर्फ चीन दस्तक दी है। यह एक ऐसा फोन है जिसे प्रीमियम फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है, ताकि यूजर्स को एक भरोसेमंद और पावरफुल अनुभव मिल सके। Moto G100 की खासियत इसमें मिलने वाली 7,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो सामान्य इस्तेमाल में लगभग दो दिन तक चल सकती है। आइए डिटेल्स में आपको बताते हैं इस फोन के बारे में Moto G100 की कीमत और उपलब्धता Moto G100 को सिर्फ चीन में अभी सिर्फ एक वेरिएंट (12GB + 256GB) में पेश किया गया है, और इसकी कीमत CNY 1,399 (लगभग 17,500 रुपए) रखी गई है। चीन में इसकी प्री-सेल अब लाइव है और शिपिंग 23 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। यह फोन तीन रंग वेरिएंट्स Qingfeng Green, Sky Blue, O...