नई दिल्ली, अगस्त 13 -- कम दाम में दमदार साउंड और स्टाइलिश लुक वाले ईयरबड्स या नेकबैंड तलाश रहे हैं, तो लिन ओरिजिनल्स के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। लिन ओरिजिनल्स ने भारतीय बाजार में प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स की नई रेंज लॉन्च की है। नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स में कूलपॉड्स टीडब्ल्यूएस सीरीज (कूलपॉड्स 6 प्रो, कूलपॉड्स 7, कूलपॉड्स 8, कूलपॉड्स 9 और कूलपॉड्स 10), रोवर ब्लूटूथ नेकबैंड सीरीज (रोवर 2 प्रो, रोवर 50, रोवर 51, रोवर 52 और रोवर 53) और फोटॉन वायर्ड ईयरफोन सीरीज (फोटॉन 35 और फोटॉन 36) शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत केवल 249 रुपये है। नए ऑडियो प्रोडक्ट्स में कई शक्तिशाली फीचर्स मौजूद हैं, जैसे कि 15 मीटर तक स्टेबल कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ V5.4 सपोर्ट, स्पलैश और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग, एनव...