मधुबनी, अक्टूबर 12 -- लौकही। नरहिया थाना पुलिस ने अलग- अलग रविवार को गश्ती के क्रम नरहिया गोठ एवं छजना गांव के एक बगीचे से भारी मात्रा में नेपाली शराब को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष निलेश कुमार के अनुसार छजना से 2462 लीटर तथा गोठ नरहिया से दो बाइक के साथ 544 बोतल नेपाली शराब को बरामद कर लिया गया। मौके पर एक धंधेबाज को भी पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस अभियान में पुअनि रामयण राम सहित पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...