गंगापार, सितम्बर 13 -- यूरिया के लिए कड़ी धूप में इधर उधर भटक रहे किसानों को एक बोरी यूरिया पाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ रहा है। घूरपुर किसान सेवा सहकारी समिति में शनिवार के दिन एक ट्रक में भरकर 244 बोरी यूरिया पहुंची। समिति के बाहर पहुंची खाद की बोरी की संख्या से ज्यादा किसानों की भीड़ देख समिति के कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। इस बीच किसानों को बताया गया कि एक खतौनी पर एक किसान को एक बोरी ही यूरिया मिल पाएगी। इस बीच मात्र 244 किसानों को एक एक बोरी खाद दी गई। बाकी किसानों को बिना खाद के ही वापस लौटना पड़ा। यूरिया पाने के लिए किसानों ने कई बार आक्रोश भी दिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...