मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- रक्सौल,एक संवाददाता। पर्सा जिले के एसपी सुदीपराज पाठक के कार्यभार संभालते ही नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में पर्सा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां भारी मात्रा में अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एक विशेष सूचना के आधार पर की गई थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 240 किलो चरस बरामद की और मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मकवानपुर जिले के थाहा नगरपालिका-19 निवासी सरोज मोक्तान व नवराज लो के रूप में हुई है। ये दोनों वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र से होते हुए जगरनाथपुर के रास्ते चरस की तस्करी कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...