बलिया, जून 11 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर में विधायक निधि से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का बुधवार को विधायक केतकी सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 24.98 लाख की लागत से बने इस शौचालय का संचालन शुरू होने से अधिवक्ताओं व वादकारियों के साथ ही आम लोगों को सहुलियत होगी। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने इस आठ सीटर शौचालय का निर्माण कराया है। उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए केतकी सिंह ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार आमलोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। सड़क, पानी, बिजली के साथ ही किसानों को खाद, बीज व अन्य विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभ पंहुचाया जा रहा है। बताया कि सरयू नदी की कटान से प्रभावित क्षेत्रों खादीपुर, सुल्तानपुर, चांदपुर आदि जगहों पर करोड़ों की लागत से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य हो रहे हैं। टीएस ब...