कोडरमा, जनवरी 21 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में बैंक लगातार चार दिन बंद रह सकते हैं। इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) के साथ बैंक यूनियनों की बैठक में 27 जनवरी को बैंकों की प्रस्तावित हड़ताल के संबंध में आयोजित वार्ता बेनतीजा रहने की वजह से ऐसी स्थिति बन गई है। मालूम हो कि हड़ताल के पहले 24 जनवरी को चौथे शनिवार, 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अवकाश है। अगले दिन बैंकों के हड़ताल की घोषणा है, जिसके कारण जनवरी के अंतिम सप्ताह में चार दिन लगातार बैंक बंद रह सकते हैं। बैंक अधिकारियों के अनुसार सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं, लेकिन अंतिम निर्णय भारत सरकार के द्वारा लिया जाना है। दो वर्ष पहले 12वें द्विपक्षीय वेतन पुनरीक्षण के समय ही आइबीए ने सैद्धांतिक सहमति दी थी लेकिन, केंद्र सरकार ने अब तक इसपर अंतिम नि...