जौनपुर, जनवरी 17 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक किया जाएगा। तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी जिले को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, लोक गीत, कवि सम्मेलन, नाटक, गोष्ठी, प्रदर्शनी, क्विज, वाद-विवाद और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं, औद्योगिक विकास, पर्यटन, श...