बलरामपुर, जनवरी 14 -- बलरामपुर संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं वर्ष 2026 के लिए 24 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन पूरी तरह सुचिता, पारदर्शिता और नकल-विहीन वातावरण में किया जाए। डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज समय से प्राप्त कर लें तथा परीक्षकों की नियुक्ति और उनके विषयवार विवरण विद्यालयों को पूर्व में उपलब्ध करा दें। उन्होंने विद्यार्थियों की केंद्रवार सूची तैयार कर परीक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि देवीपाटन मंडल स...