पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिओम झा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति सदस्यों की अहम बैठक हुई। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिओम झा ने कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि हम सबों पर जो जिम्मेवारी रजिस्टर्ड क्लबों ने दी है, उसे बेहतरीन तरीके से कार्य कर निभाना है। पिछले सालों से बंद पड़े जिला क्रिकेट लीग मैच प्रतियोगिता को नियमित करना हम सबों का मुख्य उद्देश्य है। खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रतियोगिता खेलने का अवसर प्रदान कर खिलाड़ियों की क्षमताओं को निखारना है। नवनिर्वाचित सचिव मो. इरशाद आलम ने कहा कि नियमित रूप जिला क्रिकेट लीग के साथ साथ विभिन्न आयु वर्ग का प्रतियोगिता का आयोजन भी होना है। ताकि खिलाड़ियों को अपने आयु वर्ग में खेलने...