धनबाद, जून 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से शनिवार को बिनोद बिहारी चौक और मेमको मोड़ पर वाहनों में लगी काली फिल्म के विरुद्ध अभियान चलाया गया। प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप मिंज के नेतृत्व में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करनेवाले 24 चारपहिया वाहन को पकड़ कर उनसे जुर्माना वसूला गया। कुछ दिनों से लगातार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से लगे बोर्ड, प्रेशर हॉर्न व काले शीशे वाले गाड़ियों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। जांच के दौरान सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...