गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गाजियाबाद में जिन 24 मीटर या उससे बड़े मार्गों के आवासीय भूखंडों में दुकान खुली हुई है, उनका सर्वे किया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद इन सभी भूखंड स्वामियों को इसे शमन कराने का नोटिस जारी किया जाएगा। ताकि नए बायलॉज के तहत इन्हें वैध किया जा सके। पिछले दिनों शासन ने उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन्स-2025 को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद इसे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में भी लागू कर दिया गया था। अब इस नए बायलॉज के तहत ही प्राधिकरण ने योजनाएं तैयार कर उनपर काम शुरू कर दिया है। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि गाजियाबाद में 24 मीटर या उससे बड़े मार्गों पर लोगों ने आवासीय भूखंडों में ही दुकानें खोली हुई है, जो पूर्व के बायलॉज के हिसाब से अवैध म...