पलामू, जुलाई 16 -- मेदिनीनगर। झालसा के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के मार्गदर्शन में मंगलवार को अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पलामू के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय की अध्यक्षता में डीसी समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन, काराधीक्षक भागीरथ कारजी मौजूद थे। बैठक में 24 काराधीन अभियुक्तों की समीक्षा की गयी। इन सभी अभियुक्तों को कारा मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।डालसा सचिव राकेश रंजन ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विचाराधीन कैदियों के मामले में विचार करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...