नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में अब तक की सबसे एडवांस और दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अल्ट्रॉवायलेट X-47 क्रॉसओवर (Ultraviolette X-47 Crossover) की डिलीवरी शुरू हो गई है। सितंबर में लॉन्च होने के तुरंत बाद इस बाइक ने धूम मचा दी थी, ये अब सड़कों पर दिखने लगी है। इसकी डिमांड ऐसी थी कि कंपनी को लॉन्च के सिर्फ 24 घंटों के अंदर 3000 से ज्यादा बुकिंग मिली थी। यह सिर्फ एक इलेक्ट्रिक बाइक नहीं, बल्कि फ्यूचर टेक्नोलॉजी से लैस एक 'क्रॉसओवर' मशीन है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 30 दिन में इस कंपनी ने बेच डालीं 1 लाख से ज्यादा कार; ये मारुति या हुंडई नहींX-47 क्यों है इतनी खास? इसमें 323Km की रेंज और रडार टेक्नोलॉजी मिलती है। अल्ट्रावायलेट एक्स-47 क्रॉसओवर (Ultraviolette X-47 Crossover) अपनी पर...