आजमगढ़, अगस्त 23 -- यूपी में आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के अचलीपुर गांव में गुरुवार को मां की हत्या कर फरार बेटे प्रणव कुमार पांडेय शुक्रवार सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने 24 घंटे में ही बड़ा एक्शन लेते ह उसे अतरौलिया स्थित अस्पताल के पास गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त गड़ासा बरामद कर लिया गया। मकान बंटवारे के विवाद में प्रणव ने गड़ासे वार कर अपनी मां विजयाकांति देवी की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। मृतका के छोटे बेटे प्रवीण कुमार पांडेय ने हत्यारोपी भाई के खिलाफ अतरौलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया। घटनाक्रम को लेकर लोगों में चर्चा है।संपत्ति विवाद में बेटे ने मां को गड़ासे से काट डाला बता दें कि अचलीपुर गांव में गुरुवार सुबह संपत्ति विवाद में बेटे ने गड़ासे से गला काटकर मां की हत्...