चंदौली, दिसम्बर 31 -- इलिया। चकिया विद्युत उपकेंद्र के सैदूपुर फीडर से जुड़े ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। बीते 24 घंटे में महज 2 घंटे ही बिजली उपलब्ध कराई गई, जिससे लगभग 40 गांवों के हजारों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। सैदूपुर फीडर से मगरौर, गांधीनगर, बरहुआ, सैदूपुर, सरैया, बसाढ़ी, शाहपुर, उसरी, बेलावर, पालपुर, मनकपड़ा, रसिया, बिशनपुरवां, लेहरा, रामशाला, खोजापुर, सुल्तानपुर, अर्जी, ईसापुर, घुरहूपुर, बनरसिया, इसरगोढ़वा, खझरा, मालदह सहित करीब 40 गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। बीते सोमवार को पूरी रात बिजली न मिलने से वनांचल क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने के कारण पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है। विद्यार्थियों की पढ़ाई, किसानों के कृषि कार्य और घरेलू जीव...