चाईबासा, अक्टूबर 30 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा बाईपास में नो एंट्री लागू करने, गिरफ्तार हुए लोगों को बिना शर्त रिहाई करने और नामजद लोगों पर प्राथमिकी खत्म करने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में मिले। मुलाकात के दौरान उपायुक्त को आदिवासी हो समाज महासभा के बैनर तले ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सोमवार रात को चाईबासा तांबो चौक पर हुई झड़प काफी निंदनीय है। नो एंट्री को लेकर शांतिपूर्वक रूप से सामाजिक संगठन के लोगों एवं ग्रामीणों के द्वारा चाईबासा विधायक सह मंत्री दीपक बिरुवा का सोमवार से अनिश्चितकालीन घेराव किया जाना था। लेकिन इस दौरान पुलिस के द्वारा आंदोलनकारियों को तांबो चौक पर ही रोक लिया गया और आंदोलनकारी वहीं बैठ धरना करने लगे थे। इसके बाद रात में पु...