मेरठ, अक्टूबर 11 -- चोरी हुए 67 वाहनों को मेरठ पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया। इनकी कीमत करीब 58-60 लाख रुपये के आसपास है। पिछले 24 घंटे में यह सभी वाहन बरामद किए। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने कार्यक्रम के माध्यम से बरामद वाहनों की समीक्षा की और उन्हें उनके मालिकों को सौंप दिया। पुलिस ने हर वाहन के दस्तावेजों के मिलान किए। वाहन प्राप्त करने वालों ने खुशी जताते हुए पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस टीमों ने आधुनिक सर्विलांस तकनीक, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से बाद यह सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा मेरठ जोन अपर पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...